
फर्जी IB अफसर को पुलिस ने लिया रिमांड, फरार आरोपियों की तलाश
भोपाल: क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया में चेयरमैन बनवाने का झांसा देकर एक इंजीनियर को 15 लाख की चपत लगाने में शामिल फर्जी IB अफसर को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। साथ ही पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है।
पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक सागर कॉलोनी में रहने वाले 40 वर्षीय आशीष कुलश्रेष्ठ क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर हैं। उन्हें क्वालिटी कंट्रोल आफ इंडिया में चेयरमैन बनाने का झांसा देकर आरोपी आमोद कुमार पाठक और उसके दिल्ली में रहने वाले साथी नवीन सिंह ने 15 लाख रुपए ऐठ लिए थे। इतना ही नहीं भोपाल में फर्जी IB अफसर से वेरिफिकेशन भी कराया था। संदेह होने पर फरियादी के दोस्त ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया था। फर्जी IB अफसर ने पहले अपना नाम अशफाक आलम बताया था, लेकिन पकड़े जाने के बाद उसने अपना असली नाम राजेश कुमार बताया। उसे आरोपी नवीन कुमार ने ही आईबी अफसर बनने के लिए कहा था। इसके एवज में उसे 70 हजार रुपए दिए थे। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। पुलिस का दावा है जल्द ही फरार आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





