इंटरनेशनल तस्करों से जुडे हैं शिकारी डॉक्टर के तार, पड़ताल में जुटे अफसर

56

 इंटरनेशनल तस्करों से जुडे हैं शिकारी डॉक्टर के तार, पड़ताल में जुटे अफसर

भोपाल: राहतगढ़ के जंगल में काले हिरण के मांस और हथियार के साथ पकड़े गए भोपाल के बीएचएमएस डॉक्टर वसीम खान के तार इंटरनेशनल तस्करों से जुडे.हुए हैं। ऐसे में वन विभाग के अधिकारी अब उसी एंगल पर अपनी जांच कर रहे हैं। साथ ही अब वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं मांस मुंबई में किस व्यक्ति को सप्लाई किया जाता था।

अफसरों को कहना है कि उसके पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। जानकारी के मुताबिक वन विभाग के अमले ने झाड़ियों में छिपकर शिकारियों का इंतजार किया था। फिर रात 3 बजे दोनों कारें जंगल से बाहर आईं तो टीम ने पकड़ लिया। कार से 10 किलो मांस, खाल, दांत, गन, सागौन की लकड़ी बरामद हुई। डॉक्टर वसीम खान के पास खाल उतारने वाला चाकू, तेज धार का बका और मॉडिफाइड प्वाइंट-22 गन मिली।

वन विभाग के एक अफसर के अनुसार वह पहले भी खरगोश का शिकार कर चुका है। अब हिरण के शिकार के लिए राहतगढ़ आया। यहां ओमकार आदिवासी व राजू आदिवासी से मिला। यहीं शिकार की प्लानिंग की थी। जांच में सामने आया था कि शिकार किया हुआ मांस मुंबई भेजा जाता था। मादा काले हिरण का शिकार हुआ है, इसलिए सींग नहीं मिले। वन विभाग की टीम को काले हिरण के दांत, खाल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोह के कनेक्शन होने के संकेत मिले हैं। जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।