IAS के नए कैडर आवंटित, छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS 

122
IAS Transfer

IAS के नए कैडर आवंटित, छत्तीसगढ़ को मिले 3 IAS

रायपुर: केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणामों के आधार पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को कैडर आवंटित कर दिया है। ऑल इंडिया टॉपर शक्ति दुबे को उनका होम स्टेट कैडर उत्तर प्रदेश मिला है।

छत्तीसगढ़ को इस बार तीन नए आईएएस अधिकारी मिले हैं। वहीं यूपीएससी 2024 में 65वीं रैंक हासिल करने वाली छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस पूर्वा अग्रवाल को इस बार झारखंड कैडर आवंटित हुआ है।

कैंडिडेट होम स्टेट अलॉट कैडर

गोकुल आरके तमिलनाडु छत्तीसगढ़

वाध्यता यशवनाथ तेलंगाना छत्तीसगढ़

इशांत जैसवाल उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़।