
Police action : 3 वर्षों से फरार विक्रम कंजर को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता!
Ratlam : एसपी अमित कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को पुराने प्रकरणों, स्थायी वारंटियों तथा फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में जिले की आलोट पुलिस ने 3 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी विक्रम पिता एलम निवासी टोकड़ा कंजर डेरा थाना उन्हेल जिला झालावाड़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौहान, दीपक पाटीदार, बाबूलाल मालवीय अशोक गुर्जर की भूमिका रहीं!





