सतना: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल गांजा तस्करी में गिरफ्तार, सियासत गरमाई, मंत्री से इस्तीफे की मांग

मंत्री ने कहा - “जबर्दस्ती की बात क्यों करते हो”

97

सतना: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई अनिल गांजा तस्करी में गिरफ्तार, सियासत गरमाई, मंत्री से इस्तीफे की मांग

सतना: जिले में पुलिस ने नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि यह खेप अवैध रूप से अलग‑अलग राज्यों में सप्लाई की जानी थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

साथ ही मौके से एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजा पैकिंग कर छुपाया गया था और पूछताछ में सामने आया कि यह खेप नियमित रूप से विभिन्न जिलों और राज्यों में सप्लाई की जा रही थी।

*▪️परिवार में पहले भी मादक पदार्थ से जुड़े मामले* 

▫️मंत्री प्रतिमा बागरी का परिवार पहले भी विवादों में रहा है। कुछ समय पहले उनके जीजा शैलेंद्र सिंह को कफ सिरप तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से अवैध सिरप और एक हथियार बरामद हुआ था।

पुलिस का कहना है कि यह दोनों मामले अलग‑अलग हैं लेकिन परिवार में इस तरह की गतिविधियों के चलते व्यापक जांच की जा रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी अकेले काम कर रहा था या किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।

*▪️मंत्री प्रतिमा बागरी का रुख* 

▫️भाई की गिरफ्तारी के बाद जब मीडिया ने मंत्री से सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि “जबर्दस्ती की बात क्यों करते हो” और विस्तृत जवाब देने से बचते हुए वहां से चली गईं। उनका रुख सोशल मीडिया और जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया।

*▪️राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया* 

▫️भाई की गिरफ्तारी के बाद विपक्ष ने मंत्री की नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल उठाए। विपक्ष का कहना है कि जब परिवार के सदस्य लगातार मादक पदार्थों के मामले में पकड़े जा रहे हैं, तो मंत्री पद पर बने रहना सरकार की नैतिकता और छवि पर सवाल खड़ा करता है।

▫️स्थानीय महिला और सामाजिक संगठन भी सक्रिय हुए। उन्होंने सरकार से यह मांग की कि पूरे परिवार और संभावित नेटवर्क की गहन जांच की जाए।

*▪️पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई* 

▫️पुलिस इस मामले को केवल व्यक्तिगत गतिविधि नहीं मान रही। तस्करी नेटवर्क की पहचान, आपूर्ति चेन और फंडिंग की जांच के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां या बरामदगी की संभावना बनी हुई है।

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी ने केवल कानूनी मामला ही नहीं बनाया, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी है। परिवार में पहले हुए कफ सिरप तस्करी मामले के साथ मिलाकर यह घटनाक्रम मंत्री की स्थिति और नैतिक जिम्मेदारी पर सवाल खड़ा करता है। पुलिस की जांच जारी है और आने वाले दिनों में पूरे नेटवर्क की परतें उजागर हो सकती हैं।