मुख्यमंत्री ने मंदसौर की 2 लाख 62 हजार 827 लाड़ली बहनों को 39.42 करोड़ रुपये की सौगात दी

193

मुख्यमंत्री ने मंदसौर की 2 लाख 62 हजार 827 लाड़ली बहनों को 39.42 करोड़ रुपये की सौगात दी

सिंगल क्लिक में राशि अंतरण किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर जिले के राजनगर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 09 at 17.14.34

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी.एल. बिश्नोई ने बताया कि मंदसौर जिले में कुल 2,62,827 लाड़ली बहनों को 39.42 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

WhatsApp Image 2025 12 09 at 17.14.34 1

कार्यक्रम के दौरान श्री बी.एल. बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा श्री मनीष अटोडिया, सहायक संचालक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस कल्याणकारी कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।