Attempted suicide: रानी कमलापति ब्रिज से तालाब में कूदा युवक, गोताखोर ने तुरंत डूब रहे युवक को बचाया,देखिये वीडियो

143

Attempted suicide: रानी कमलापति ब्रिज से तालाब में कूदा युवक, गोताखोर ने डूब रहे युवक को बचाया

भोपाल के कमला पार्क स्थित रानी कमलापति ब्रिज से एक युवक ने अचानक तालाब में छलांग लगा दी। युवक आत्महत्या की मकसद से छोटे तालाब में छलांग लगाई थी, लेकिन घटना के समय मौके पर कई युवक वहां मौजूद थे। युवक के छलांग लगाने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

घटना के दौरान वहां से कुछ युवक और भोपाल नगर निगम के गोताखोर आसिफ निकल ही रहे थे। अफरा-तफरी देखकर आसिफ व अन्य लोग वहां रुके तो देखा कि युवक पानी में गिरा है और वह डूब रहा है। इसके बाद गोताखोर आसिफ ने तुरंत तालाब में छलांग लगाई और डूब रहे युवक को पकड़कर किनारे लाया। इसके बाद लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया और उसकी जान बचा ली गई। बाहर निकाले जाने के बाद युवक को राहगीरों ने हमीदिया अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है। युवक आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Girls fighting Outside the Multiplex: लड़कियों ने एक-दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका