ADM ने मां की कसम खाई, तब खुला खजुराहो का जाम-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

219

ADM ने मां की कसम खाई, तब खुला खजुराहो का जाम-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

छतरपुर: खजुराहो में जहरीले भोजन से हुई मौतों के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए प्रशासन को कड़ा संघर्ष करना पड़ा। घंटों तक समझाइश के बाद भी प्रदर्शनकारी नहीं माने, अंततः स्थिति उस समय बदली जब मौके पर पहुंचे ADM ने परिजनों के सामने ‘मां की कसम’ खाकर कार्रवाई का भरोसा दिया।
ADM का यह कदम देखते ही भीड़ शांत होने लगी और जाम धीरे-धीरे खुलवा लिया गया।
यह पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

IMG 20251209 WA0180

वीडियो में ADM परिजनों से हाथ जोड़कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण जाम हटाने को तैयार हुए।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बन गया कि प्रशासनिक अधिकारी को जाम खुलवाने के लिए मां की कसम जैसे शब्दों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, परिवारों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई हुई तो वे फिर आंदोलन खड़ा करेंगे।