
छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी पर कारोबारी दीपक टंडन ने प्रेम सम्बन्ध और करोड़ों की ठगी के साथ ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है
एक कारोबारी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी कल्पना वर्मा पर लव ट्रैप का गंभीर आरोप लगाया है।
रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल महिला DSP कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने रिश्वत,ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं.छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डीएसपी कल्पना शर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है और तमाम सबूत के साथ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। शादीशुदा दीपक टंडन का कहना है कि 2021 में वो उनके संपर्क में आए और फिर करीब आते गए। डीएसपी की हर डिमांड पूरी करते रहे। करीब दो करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए। इनमें 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख का सोने का हार और एक लाख का सोने का ब्रेसलेट शामिल है। इनोवा क्रिस्टा गाड़ी शामिल है। डीएसपी के भाई के नाम रायपुर में होटल भी नाम कराया गया। इसके बाद भी ब्लैकमेल जारी रहा और मामला उजागर करने पर फंसाने की धमकी दी गई। उनका कहना है कि घंटों वीडियो कॉल, चैट के सबूत उनके पास हैं। .
पीड़ित का कहना है कि जब उसने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो उसे फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. अब पीड़ित कारोबारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उधर DSP कल्पना वर्मा ने सारे मामले को निराधार बताया है और कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. इन सभी आरोपों को डीएसपी कल्पना वर्मा ने सिरे से खारिज कर दिया है और इसे उन्हें फंसाने की कोशिश बताया है.
व्यापारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी बरखा टंडन का दावा है कि वर्षों तक चले संबंध के दौरान डीएसपी ने उन्हें आर्थिक और भावनात्मक रूप से नुकसान पहुंचाया. दंपत्ति का आरोप है कि यह रिश्ता धीरे-धीरे वित्तीय लेनदेन, ब्लैकमेलिंग और दबाव में बदल गया. यह मामला सामने आने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दीपक टंडन ने दावा किया कि साल 2021 में उनकी मुलाकात डीएसपी से हुई और समय के साथ संबंध गहराते गए. आरोप है कि इस रिश्ते के दौरान लगातार पैसों की मांग की गई और वह दो करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम दे चुके हैं. दंपत्ति का कहना है कि पैसों का दबाव ऐसे स्तर तक पहुंच गया कि दीपक ने VIP रोड स्थित एटमॉस्फेरिया होटल को डीएसपी के भाई के नाम रजिस्टर्ड करा दिया. इसके लिए उन्होंने बड़ी रकम चुकाई. बाद में कल्पना ने 30 लाख लगाकर इसे अपने नाम कर लिया. आरोप है कि दीपक की पत्नी बरखा के नाम पर मौजूद 22 लाख की कार भी कल्पना वर्मा ने अपने कब्जे में ले ली. जब पैसे वापस मांगने की प्रक्रिया शुरू हुई तो विवाद बढ़ा और आखिरकार दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ती गई. इस मामले में डीएसपी ने सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि जानबूझकर यह विवाद खड़ा किया गया है.
चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए
दंपत्ति ने बताया कि संबंध के दौरान कई परिस्थितियां सामने आईं. उनका कहना है कि कल्पना ने दीपक से पत्नी को तलाक देने और शादी करने का दबाव भी बनाया. बरखा टंडन के अनुसार उनके पति देर रात तक कल्पना वर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते थे. आरोप है कि जब बरखा ने इसका विरोध किया तो संबंध और विवाद दोनों गहराते चले गए. दंपत्ति ने सोशल मीडिया और मीडिया के सामने चैट और बातचीत के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं. फिलहाल इनका सत्यापन बाकी है.

दीपक का कहना है कि बाद में DSP उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी. इसके बाद उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को व्हाट्सएप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत सौंपे हैं. दीपक टंडन ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने DSP के खिलाफ शिकायत वापस नहीं ली, तो महिला अधिकारी ने उन्हें फर्जी प्रकरणों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी है. 






