Flying affected by birds : सिरपुर तालाब के पास कचरा होने से पक्षी बढ़े, विमान उड़ानें प्रभावित

विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक में कमिश्नर के निर्देश

519

Flying affected by birds : सिरपुर तालाब के पास कचरा होने से पक्षी बढ़े, विमान उड़ानें प्रभावित

Indore : देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर के ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति (Airport Environment Management Committee) की बैठक हुई। बैठक में एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सिरपुर तालाब के आसपास फैले कचरे से वहां पक्षियों की संख्या बढ़ रही है, इससे उनकी विमानों से टकराने की आशंका (Danger of being hit by planes) बढ़ रही है।

कमिश्नर ने संबंधित अफसरों को सिरपुर तालाब के आसपास जमा हो रहे कचरे को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश (Instructions for removing the waste as soon as possible) दिए। उन्होंने जवाहर टेकरी के समीप वेस्ट डंपिंग स्थान को पुनर्स्थापित करने के संबंध में भी चर्चा की। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि इंदौर DFO को विमानक्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति का सदस्य बनाया जाए। इससे रनवे के आसपास स्थित फॉरेस्ट एरिया से संबंधित विषयों पर भी प्रभावी कार्य किया जा सकेगा।

डॉ शर्मा ने निर्देश दिए कि बिजासन मंदिर के पास रखे खुले डस्टबिन के स्थान पर क्लोज डस्टबिन रखे (Keep closed dustbin instead of open dustbin) जाएं। उनकी नियमित साफ-सफाई की जाए जिससे वहां पर पक्षी एकत्रित न हो। बैठक में रनवे एक्सटेंशन के फेस वन एवं फेस टू तथा मेट्रो संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।

इंदौर एयरपोर्ट के निदेशक रमेश कुमार, अपर कलेक्टर पवन जैन सहित नगर निगम एवं इंदौर एयरपोर्ट से संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विमानक्षेत्र में पर्यावरण प्रबंध एवं विमान संचालन के समय पक्षियों से टकराव के बचाव के विषय पर विचार विमर्श किया गया।