Narsinghpur: सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

▪️जबलपुर लोकायुक्त टीम की ट्रैप कार्रवाई, वेतन जारी करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप

138

Narsinghpur: सहकारिता निरीक्षक 3 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

Narsinghpur: जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नरसिंहपुर में सहकारिता निरीक्षक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि समिति कर्मचारियों के अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन निकालने के एवज में उससे अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी।

▫️शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप ऑपरेशन अंजाम देकर आरोपी को पकड़ लिया।

▫️आवेदक देवी तिवारी, उम्र 61 वर्ष, सहायक प्रबंधक, समिति सिमरिया (तहसील गोटेगांव, जिला नरसिंहपुर) ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे, उम्र 55 वर्ष, वेतन जारी करने के बदले 3 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

▫️शिकायत पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर ने आवेदन के सत्यापन की जिम्मेदारी निरीक्षक राहुल गजभिए को सौंपी। सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा सीधे तौर पर रिश्वत की मांग करने की पुष्टि हुई।

▫️इसके बाद आज 11 दिसंबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कार्रवाई की। उपायुक्त सहकारिता कार्यालय, नरसिंहपुर में शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये की राशि लेते ही आरोपी सहकारिता निरीक्षक संजय दुबे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसकी तलाशी में वही राशि बरामद की गई।

▫️ट्रैप कार्रवाई निरीक्षक राहुल गजभिए के निर्देशन में की गई, जबकि दल प्रभारी निरीक्षक शशिकला मस्कुले और जबलपुर लोकायुक्त ट्रैप दल इस ऑपरेशन में शामिल रहे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की प्रक्रिया जारी है।