Fake Doctor: फेक MBBS की डिग्री, बना ‘दिल का डॉक्टर’, मेडिकल कॉलेज में 3 साल की नौकरी,भंडा फोड़ा बहन ने ,आरोपी डॉक्टर मां की मौत का बहाना बनकर फरार

132

Fake Doctor: फेक MBBS की डिग्री, बना ‘दिल का डॉक्टर’, मेडिकल कॉलेज में 3 साल की नौकरी,,भंडा फोड़ा बहन ने,आरोपी डॉक्टर मां की मौत का बहाना बनकर फरार.

डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता की बहन सोनाली का आरोप है कि डॉक्टर उनके पति अभिनव सिंह की डॉक्टरेट डिग्री का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर 3 साल नौकरी कर रहे हैं. डॉक्टर अभिनव सिंह रिश्ते में डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता के जीजा हैं. हैरानी की बात ये है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है.

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता पर उनकी खुद की बहन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर की बहन सोनाली का आरोप है कि डॉक्टर राजीव गुप्ता उनके पति अभिनव सिंह की डॉक्टरेट डिग्री का फर्जी तरीके से इस्तेमाल कर 3 साल नौकरी कर रहे हैं. डॉक्टर अभिनव सिंह रिश्ते में डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता के जीजा हैं. हैरानी की बात ये है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद डॉक्टर ने इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में सीएमओ पैनल टीम बनाकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

 

वीडियो के दाएं यूपी में ललितपुर के मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ राजीव गुप्ता हैं। अब हैं नहीं थे। इसका असली नामअभिनव सिंह है जो फर्जी नाम और किसी और की एमबीबीएस, एमडी की डिग्री पर तीन साल तक कार्डियोलॉजिस्ट की नौकरी करता रहा। वो तो ललितपुर के मरीजों का भाग्य अच्छा था जो बच गए। ये नौकरी करता रहता, यदि इनकी बहन डॉ सोनाली सिंह अमेरिका के टेक्सास से ललितपुर नहीं आतीं। 6 दिसंबर को जब बहन ललितपुर आई तो भाई की करतूत का पता चला। तभी से  गायब हो गया और मेडिकल कॉलेज को इस्तीफा भेज दिया जिसमें उसने अपनी मां के निधन का हवाला देकर नौकरी छोड़ने की बात कही। जिस दिन इस्तीफा दिया, उसके अगले दिन बहन ने ललितपुर के डीएम और सीएमओ को शिकायत दी कि उनके भाई ने फर्जीवाड़ा किया है। जब पुलिस उसके घर पहुंची तो गायब था। बहन और जीजा अमेरिका में रहते हैं और यहां साले ने उनके नाम का दुरुपयोग किया। हैरानी की बात है कि आरोपी  रूड़की से इंजीनियरिंग में बीटेक है और बाद में इसका सिलेक्शन आईआरएस में भी हुआ लेकिन वहां कोई गोलमाल किया और भाग कर ललितपुर आ गया।फिर फर्जी डॉक्टर बन गया।

जिला मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मयंक शुक्ला ने बताया कि इस फर्जीवाड़े का खुलासा डॉ. सोनाली सिंह नामक महिला की शिकायत के बाद हुआ.  डॉ. सोनाली सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई अभिनव सिंह ने उनके पति डॉ. राजीव कुमार गुप्ता की डॉक्टरेट की डिग्रियों का इस्तेमाल किया. अभिनव सिंह ने अपने जीजा डॉ. राजीव गुप्ता का नाम बताकर साल 2022 से ललितपुर मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ के पद पर फर्जी तरीके से नियुक्ति हासिल कर ली थी.

जिस डॉक्टर राजीव कुमार गुप्ता के सर्टिफिकेट पर अभिनव नौकरी कर रहा था वह असल में अमेरिका में डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं. प्रिंसिपल डॉ. मयंक शुक्ला ने पुष्टि की कि शिकायत मिलते ही आरोपी अभिनव सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.  इस पूरे मामले की जांच के लिए सीएमओ सहित मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा एक पैनल बनाकर गहनता से जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आरोपी अभिनव सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अब तक फर्जी तरीके से ली गई पूरी वेतन की भी वसूली की जाएगी.

#up #lalitpur #duplication #doctor #medical #college #police