
Collector Tested The Quality Of Food : कलेक्टर मिशा सिंह पहुंची स्कूल भोजन की गुणवत्ता को परखा!
Ratlam : रतलाम कलेक्टर मिशा सिंह ने जब से कार्यभार संभाला तब से वह प्रतिदिन सक्रियता से अपनी उत्कृष्ट कार्यशैली से अपने कार्य को पूरा करने में कोई भी कमियां नहीं छोड़ती हैं।

स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में शिकायतों के चलते कलेक्टर मिशा सिंह शुक्रवार दोपहर को इटावा माताजी प्राथमिक विद्यालय पहुंची थी। उन्होंने वहां पर मध्याह्न भोजन को चखकर गुणवत्ता को परखने के लिए बने हुए खाने और सब्जी को टेस्ट किया जहां कलेक्टर बनने वाले भोजन से संतुष्ट हुई इसके साथ-साथ उन्होंने गेहूं, चावल की गुणवत्ता देखी। रसोईयों से साफ-सफाई के बारे में विस्तृत चर्चा की तथा किचन में भोजन मेन्यू अनुसार बनता हैं या नहीं देखकर जहां वह संतुष्ट हुई उन्होंने वहां मेन्यू अनुसार भोजन बनना पाया!





