International Human Rights Protection Organization के बेनर तले जिला जेल में मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस!

प्रेरक कार्यक्रम पर कैदियों ने बार-बार तालियां बजाकर दिया समर्थन!

89

International Human Rights Protection Organization के बेनर तले जिला जेल में मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस!

Ratlam : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की रतलाम इकाई द्वारा जिला जेल परिसर में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजकुमार हरण, जिला उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र हरारिया एवं नगर महिला अध्यक्ष सोनू सोलंकी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया, अतिथि के रूप में जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी तथा संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष सिंधु राज मौजूद थे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिलाध्यक्ष राजकुमार हरण ने संगठन की गतिविधियों का परिचय देते कार्यक्रम का उद्देश्य कैदियों में मानवाधिकार जागरूकता, मानवता के मूल्य तथा सकारात्मक जीवन दृष्टि को प्रोत्साहित करना बताया।मानवाधिकारों की जानकारी देते हुए जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “आपके परिजन एक नए जीवन की राह पर आपके कदमों का इंतजार कर रहे हैं। कैदियों ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोरदार तालियों से प्रतिक्रिया दी, जिससे कार्यक्रम का माहौल प्रेरक बना।

 

समाजसेवी असलम भाई ने मानवाधिकार के इतिहास, विशेषकर 1918 तथा 1940-45 के बीच हुए गंभीर उल्लंघनों पर प्रकाश डाला।उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र हरारिया ने संगठन द्वारा जिला जेल में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है और भविष्य में इसे और बेहतर करने का प्रयास रहेगा। विशेष अतिथि पूनम तिवारी ने मानवाधिकारों की कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि कैदियों को आवश्यक विधिक सहायता प्रदान करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जिला अध्यक्ष को ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का आग्रह भी किया।

IMG 20251212 WA0069

मुख्य अतिथि एवं जेल अधीक्षक लक्ष्मण भदौरिया ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि जेल में 365 दिन मानवाधिकारों का सम्मान हो। उन्होंने जेल में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से उल्लेख किया तथा बताया कि जेल परिसर में 10 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) रूम संचालित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन चाहे तो जावरा एवं सैलाना जेल में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर सकता है, जिला जेल प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सहायक जिला जेल अधीक्षक विनोद विश्नोई, जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक लोढ़ा, पिपलोदा अध्यक्ष एजाजुद्दीन शेख, वरिष्ठ समाजसेवी असलम भाई, सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत की जिला प्रभारी शबाना खान, तथा संगठन के सदस्य निखिल शर्मा, नवीन हरारिया, देवेंद्र शर्मा, पिंकी पाटीदार, काजल पाटीदार, आशीष सिंह देवड़ा आदि उपस्थित रहें।संचालन नवीन हरारिया ने तथा आभार सोनू सोलंकी ने माना!