Big Action of Lokayukta: 15000 रुपये रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार

161

Big Action of Lokayukta: 15000 रुपये रिश्वत लेते वेयरहाउस मैनेजर रंगे हाथों गिरफ्तार

जबलपुर/सिवनी: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त निर्देशों के तहत जबलपुर लोकायुक्त इकाई ने शुक्रवार को सिवनी जिले में ट्रैप कार्रवाई करते हुए मप्र वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन, शाखा धनौरा के वेयरहाउस मैनेजर (सहायक गुणवत्ता नियंत्रक) मुकेश परमार को 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कार्रवाई आवेदक सुरेन्द्र जैन, निवासी ग्राम धनौरा, जिला सिवनी की शिकायत पर की गई। शिकायत के अनुसार, आवेदक के ग्राम नाई पिपरिया स्थित जैन वेयरहाउस में धान खरीदी और अन्य अनाज खरीदी की पर्याप्त सुविधाएं न होने की लिखापढ़ी ऊपर न भेजने के एवज में आरोपी द्वारा 25000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी। बातचीत के बाद आरोपी 15000 रुपये लेने पर तैयार हो गया था।

लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आज धनौरा स्थित वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के कार्यालय कक्ष में आरोपी को 15000 रुपये लेते हुए पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) की धारा 7, 13(1)(B) और 13(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

ट्रैप कार्रवाई में निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया तथा लोकायुक्त जबलपुर की टीम शामिल रही।