
Met the President : महामहिम राष्ट्रपति से राजयोगिनी पुष्पा दीदीजी, लता दीदीजी के नेतृत्व में 106 सदस्यों ने सौजन्य भेंट की!
New Delhi /Ratlam : जूरिस्ट बीइंग चेयरपर्सन राज योगिनी पुष्पा दीदीजी एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर लता दीदीजी के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति जी से मुलाकात हुई। जूरिस्टिक के 106 सदस्य महामहिम राष्ट्रपति से मिलें, सेवा केंद्र की इंचार्ज तथा मध्य-प्रदेश- छत्तीसगढ़ ज्यूरिस्ट विंग की जोनल को-ऑर्डिनेटर राजयोगिनी मनोरमा दीदी भी मौजूद रहे।
टीम के देश-भर में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, देश-भर में संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बारे में बताया गया जिसकी राष्ट्रपति ने सराहना करते हुए कहा कि आपका संस्थान देश-भर में उत्कृष्ट संस्कृति की छाप छोड़ रहा हैं आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं!





