
CM डॉ मोहन यादव का मंत्री चेतन्य काश्यप के निवास पर आत्मीय अभिवादन: MSME क्षेत्र की प्रगति और भविष्य की कार्ययोजना पर मंथन
RATLAM : मध्य प्रदेश सरकार के सफल दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शनिवार को राजधानी भोपाल में आत्मीय और सौहार्दपूर्ण स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री श्यामला हिल्स स्थित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप के निवास पहुंचे, जहां मंत्री काश्यप ने सपत्नीक उनका तिलक कर, पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया और सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्य के औद्योगिक विकास विशेषकर MSME क्षेत्र की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
▪️MSME क्षेत्र की दो वर्ष की प्रगति पर चर्चा
▫️भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा बीते दो वर्षों में किए गए कार्यों की समीक्षा की। मंत्री चेतन्य काश्यप ने विभागीय प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में MSME इकाइयों को प्रोत्साहन देने के लिए सरल पंजीकरण, निवेश प्रोत्साहन योजनाएं, औद्योगिक अधोसंरचना विकास और स्थानीय रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि MSME सेक्टर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इससे बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होते हैं।
▪️आगामी कार्ययोजना पर मंथन
▫️बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। इसमें नए औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने, स्टार्टअप और नवाचार को बढ़ावा देने, महिला उद्यमियों और युवा उद्यमियों को विशेष सहायता देने तथा स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि MSME नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और प्रक्रियाएं अधिक पारदर्शी तथा समयबद्ध हों।
▪️सरकार की प्राथमिकता में औद्योगिक विकास
▫️मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य मध्य प्रदेश को उद्योग और रोजगार का मजबूत केंद्र बनाना है। MSME विभाग की सक्रिय भूमिका से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि गांव और शहर दोनों स्तरों पर आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। मंत्री चेतन्य काश्यप ने भरोसा दिलाया कि विभाग मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगा।





