Weather Update: 36 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का नया झटका, MP में ठंड का असर 8 दिन और

448

Weather Update: 36 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ का नया झटका, MP में ठंड का असर 8 दिन और

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

अगले 36 घंटों में अरब देशों से पश्चिमी विक्षोभ का नया झटका उत्तर भारत को झेलना होगा। अभी कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में विक्षोभ का असर बरकरार है जिससे ऊंचे पहाड़ों पर बर्फ गिरने की संभावना बनी हुई है। इससे 36 घंटों बाद आने वाले विक्षोभ से लेह में न्यूनतम तापमान माइनस 17 तक पहुंच जाएगा।

अभी बादलों का पश्चिम से पूर्व की ओर जाने का सिलसिला पंजाब, उत्तराखंड, यूपी और बिहार तक चल रहा है। हल्के बादल हरियाणा, दिल्ली में भी हैं।

मध्य प्रदेश में ठंड बरकरार है। ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, मंदसौर, नीमच ठंड से बेजार है। आज इंदौर में भी न्यूनतम तापमान 8/9 के बीच रहेगा। दिन में भी एक डिग्री कम याने अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहेगा।

दक्षिण राज्यों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। यहां भी पश्चिमी हवाओं का हल्का असर है। इधर बंगाल की खाड़ी में हल्के चक्रवात का असर है जो तमिलनाडु पर प्रभाव डाल सकते हैं।