SP Inspects Station Road police station : पुलिस अधीक्षक रात्रि में पंहुचे थाना स्टेशन रोड, किया आकस्मिक निरीक्षण!

रात्रि गश्त कर रहें पुलिस अधिकारियों को दिए कड़े दिशा-निर्देश!

162

SP Inspects Station Road police station : पुलिस अधीक्षक रात्रि में पंहुचे थाना स्टेशन रोड, किया आकस्मिक निरीक्षण!

Ratlam : जिले में कानून-व्यवस्था एवं नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा 16-17 दिसंबर 25 की दरमियानी रात्रि को थाना स्टेशन रोड पर पंहुचकर आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन से थाने पर उपस्थित बल, रात्रिकालीन ड्यूटी चार्ट, गश्त एवं चेकिंग में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होंने रात्रि गश्त की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए सतर्कता एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश दिए।उन्होंने थाना परिसर स्थित हवालात, शस्त्रागार एवं मालखाने का भी निरीक्षण किया। हवालात में बंद बंदियों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही खुराक की स्थिति का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

IMG 20251217 WA0111

इसके बाद एसपी रात्रि में शहर की गश्त व्यवस्था के निरीक्षण हेतु रवाना हुए। उन्होंने शहर के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, सराफा बाजार क्षेत्र सहित मुख्य चौराहों का भ्रमण कर सुरक्षा एवं गश्त व्यवस्था का निरीक्षण किया। गश्त में तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से संवाद कर उन्हें लगातार भ्रमण, सतर्क निगरानी एवं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शीत ऋतु को देखते हुए एसपी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र पहनने एवं स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतने के भी निर्देश भी दिए साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि रात्रिकालीन गश्त एवं चेकिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाए ताकि आम नागरिक स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें तथा जिले में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सकें!