Former Councillor Donates Eyes : श्रीमती सुशीला परमार का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

145

Former Councillor Donates Eyes : श्रीमती सुशीला परमार का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

Ratlam : शहर के राजस्व नगर निवासी जयप्रकाश परमार की धर्मपत्नी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती सुशीला परमार के निधन उपरांत उनके परिजनों ने नेत्रदान कर दो दृष्टिहीन व्यक्तियों के जीवन में प्रकाश भरने का पुनीत कार्य किया। यह नेत्रदान न केवल एक सामाजिक संदेश है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। इस महान कार्य की प्रेरणा समाजसेवी विवेक अग्रवाल द्वारा दी गई जिन्होंने दिवंगत के सुपुत्र राकेश परमार, सक्षम संस्था के कोषाध्यक्ष नीरज परमार एवं परिजनों को नेत्रदान के महत्व से अवगत कराया।

परिजनों ने बिना किसी संकोच के सहर्ष स्विकृति प्रदान कर सेवा और करुणा का परिचय दिया। नेत्रम संस्था के अनुसार परिजनों की सहमति मिलते ही बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई। उनकी टीम के सदस्य मनीष तलाच एवं परमानंद राठौड़ ने तत्परता से रतलाम पहुंचकर नेत्र संरक्षण (कार्निया) की प्रक्रिया को पूर्ण किया। नेत्रदान की प्रक्रिया के दौरान परिवारजन, रिश्तेदार, मित्र एवं शुभचिंतक मौजूद रहें। उन्होंने स्वयं पूरी प्रक्रिया को देखा, नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया तथा भविष्य में इस पुण्य कार्य से जुड़ने का संकल्प लिया।

सक्षम संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, अतुल राणावत, कमल मोगरा, संजय शर्मा, आशीष परमार, राजेश मूणत मणिलाल जैन, रवि पंवार, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशांत व्यास, भगवान ढलवानी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें। नेत्रदान के पश्चात नेत्रम संस्था द्वारा दिवंगत के परिजनों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर उनकी उदारता, साहस और संवेदनशीलता का सम्मान किया। संस्था ने समस्त नागरिकों से अपील की हैं कि वे भी नेत्रदान जैसे पुण्य कार्य में सहभागी बनें और किसी के जीवन से अंधकार दूर करने में अपना योगदान दें!