Weather Update: कल से लद्दाख में बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ का साया अगले 3 दिन तक कई राज्यों में, घने कोहरे से यूपी, बिहार सहित MP का उत्तर- पूर्वी भाग भी लपेटे में

89

Weather Update: कल से लद्दाख में बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ का साया अगले 3 दिन तक कई राज्यों में, घने कोहरे से यूपी, बिहार सहित MP का उत्तर- पूर्वी भाग भी लपेटे में

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

काफी इंतजार के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रबल रूप उत्तर भारत में कल से प्रभावित करेगा। खासकर लद्दाख के लेह में कल से बर्फबारी अगले तीन दिन होने की संभावना है। कश्मीर में बारिश हो सकती है जबकि बादलों का साया पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक रहेगा।

घने कोहरे से यूपी और बिहार पूरी तरह से जकड़े हुए हैं अब इसका फैलाव मध्य प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में भी हो गया है। हालांकि यूपी में जल्द ही कोहरा दोपहर से पहले खत्म होने के आसार रहेंगे।

मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में हल्की राहत इंदौर भोपाल को मिलेगी, लेकिन रात का तापमान 9/10 डिग्री के आसपास चलेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर 21/22 को मध्य प्रदेश में भी पड़ेगा। बादलों से आसमान ढकेगा, रात के तापमान में 2 डिग्री उछाल आ सकता है।

दक्षिण राज्यों में बादलों की लहर गोलाकार है मगर बारिश के आसार कम है।