श्री आदिनाथ जिन मंदिर में चोरी की घटना से जैन समाज में आक्रोश!

दानपात्र में रखी राशि ले उड़े चोर, पुलिस जुटी जांच में!

182

श्री आदिनाथ जिन मंदिर में चोरी की घटना से जैन समाज में आक्रोश!

शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट!

Ratlam : जिले के बड़ावदा नगर के वार्ड क्रमांक 8 स्थित श्री आदिनाथ जिन मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की घटना का पता प्रातः पौने 5 बजे तब पता चला जब मंदिर के पुजारी पंडित रमेश शर्मा प्रतिदिन की तरह मंदिर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ देखा तो वह घबरा गए और तत्काल इसकी सूचना श्री संघ अध्यक्ष महेश सकलेचा, सचिव सुशील सकलेचा तथा अन्य समाजजनों आदि को दी। पुलिस को जानकारी मिलने पर एसआई जगदीश कुमावत आदि मौके पर पहुंचे। उसके बाद थाना प्रभारी स्वराज डाबी, फिंगर प्रिंट टीम भी मंदिर पहुंची और उन्होंने स्पाट की बारीकी से जांच की। बता दें कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया था और दानपात्र (भंडार) का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी राशि लें उड़े।

 

अध्यक्ष महेश सकलेचा ने बताया कि लगभग दस से पंद्रह हजार रुपए की राशि भंडार में होगी। लगभग 3 महीने पहले भंडार खोला था। चोरों ने मंदिर के कमरों में रखी आलमारी आदि भी तोड़ी। धार्मिक उपकरण बिखेर दिया और चोर सिर्फ नगदी राशि ले जाने में सफल हुए भगवान के आभूषण आदि सुरक्षित रहें। मौके पर डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इसी मार्ग पर रात को कई बार गश्त की लेकिन चोर किस समय अपना कमाल दिखा गए यह चर्चा का विषय है। एसडीपीओ संदीप मालवीय भी बड़ावदा पहुंचे एवं मंदिर क्षेत्र के आसपास की जानकारी ली।

IMG 20251220 WA0074

क्या कहते हैं थाना प्रभारी!

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहें है चोरी करने वाले को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा!

स्वराज डाबी

शिरीष सकलेचा की रिपोर्ट!