ALIRAJPUR: 4 साल की बच्ची को पिता की गोद से उठा ले गया जंगली जानवर: बिचोली के गोदवाणी की घटना 

172

ALIRAJPUR: 4 साल की बच्ची को पिता की गोद से उठा ले गया जंगली जानवर: बिचोली के गोदवाणी की घटना 

ALIRAJPUR: आलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिचोली के गोदवाणी फलिया में शनिवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बाहर खड़े पिता की गोद से एक अज्ञात जंगली जानवर चार साल की मासूम बच्ची को झपटकर जंगल की ओर ले गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और भय का माहौल व्याप्त है।

▪️घर के पास हुआ हमला

▫️प्राप्त जानकारी के अनुसार देवसिंह अपनी चार वर्षीय बेटी रक्षा को गोद में लेकर घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान अचानक जंगल की दिशा से आए अज्ञात जंगली जानवर ने झपट्टा मारा और बच्ची को पकड़कर पहाड़ी रास्ते से जंगल की ओर भाग गया। हमला इतना अचानक था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही जानवर ओझल हो गया।

▪️ग्रामीणों में दहशत: खोजबीन शुरू

▫️घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। अंधेरा होने के बावजूद ग्रामीणों ने मशालें और टॉर्च लेकर जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में बच्ची की तलाश शुरू की। परिजन और ग्रामीण लगातार जंगल की ओर आवाजें लगाते रहे, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

▪️वन विभाग और पुलिस मौके पर

▫️सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। वन विभाग द्वारा संभावित मार्गों और पहाड़ी इलाकों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं बखतगढ़ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों व वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर खोज अभियान में सहयोग कर रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से सतर्कता बरतने और बिना सुरक्षा जंगल में न जाने की अपील की है।

▪️गांव में पसरा सन्नाटा

▫️घटना के बाद गोदवाणी फलिया में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाएं और बुजुर्ग घरों के बाहर बैठकर बच्ची की सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही पर चिंता जताते हुए प्रशासन से स्थायी निगरानी, गश्त बढ़ाने और सुरक्षा उपाय करने की मांग की है।

समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया था और वन विभाग तथा ग्रामीणों द्वारा जंगल में तलाश अभियान जारी था।