MP News: मरणोपरांत नेत्रदान से 2 नेत्रहीनों के जीवन मे आई रोशनी

48

MP News: मरणोपरांत नेत्रदान से 2 नेत्रहीनों के जीवन मे आई रोशनी

जबलपुर – सन्मति ज्ञानोदय समिति शक्तिनगर के वरिष्ठ सदस्य कृपाल चौक निवासी श्री अरूण कुमार जैन के मरणोपरांत परिजनों द्वारा लिया गया उनके नेत्रदान करने का निर्णय दो नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी दे गया।

श्री जैन का शनिवार 20 दिसम्बर की दोपहर 12 बजे 93 वर्ष की आयु में देहावसान हो गया था। इस दुःख की घड़ी में भी उनके परिजनों ने नेत्र ज्योति मिशन बरेला के माध्यम से नेत्रदान करने का निर्णय लिया।

नेत्रदान की संपूर्ण प्रक्रिया दादा वीरेंद्र पूरी देव जी नेत्रालय द्वारा डॉ. पवन स्थापक के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न की गई। नेत्र ज्योति मिशन बरेला ने सेवा के इस महान कार्य के लिये मनीष सेठ, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास विभाग, जबलपुर सहित स्व. अरुण कुमार जैन के परिजनों को साधुवाद दिया है।

(मनीष सेठ स्व श्री अरुण कुमार जैन के सुपुत्र हैं)