Good governance: दतिया प्रशासन का ऐतिहासिक दबदबा, फिर से नंबर-1 

40

Good governance: दतिया प्रशासन का ऐतिहासिक दबदबा, फिर से नंबर-1 

Datia: मध्य प्रदेश के दतिया जिले ने निरंतर शीर्ष पर रहकर कीर्तिमान रच दिया है। दतिया जिला प्रदेश में सुशासन और विकास का मॉडल बनकर उभरा है।

विकास और सुशासन के पैमानों पर दतिया जिले ने एक बार फिर मध्य प्रदेश में अपनी प्रशासनिक श्रेष्ठता साबित की है। हाल ही में जारी प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में दतिया प्रशासन ने पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर लगातार शीर्ष पर बने रहने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। यह उपलब्धि केवल एक बार की सफलता नहीं, बल्कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन की मिसाल है, जो किसी भी प्रशासनिक तंत्र के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानी जाती है।

 

▪️कलेक्टर की सक्रियता और जनसुनवाई ने बदली तस्वीर

▫️दतिया को यह मुकाम दिलाने में कलेक्टर की सतत मॉनिटरिंग, नियमित समीक्षा बैठकों और सख्त फॉलोअप की अहम भूमिका रही है। जिले में लगातार आयोजित जनसुनवाई ने प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को खत्म किया, जहां नागरिकों की समस्याओं का त्वरित और मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित किया गया। कलेक्टर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के नियमित फील्ड विजिट ने यह साफ किया कि शासन की योजनाएं कागजों तक सीमित न रहकर सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें।

▪️हर विभाग ने निभाई निर्णायक भूमिका

▫️जिले की इस सफलता में राजस्व और पंचायत विभाग की भूमिका उल्लेखनीय रही, जिन्होंने विकास कार्यों और सीएम हेल्पलाइन में नए कीर्तिमान स्थापित किए। पुलिस प्रशासन ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाकर भरोसे का माहौल तैयार किया। स्वास्थ्य विभाग ने जन-आरोग्य सेवाओं को मजबूती दी, जबकि शिक्षा और महिला बाल विकास विभाग ने सामाजिक सूचकांकों को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए। नगर पालिका, विद्युत, कृषि विभाग सहित सभी लाइन डिपार्टमेंट्स के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आपसी समन्वय और टीम भावना का ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने दतिया को बार-बार नंबर-1 बनाया।

▪️टीम दतिया बनी प्रदेश के लिए उदाहरण

▫️प्रशासनिक विशेषज्ञों का मानना है कि पहला स्थान प्राप्त करना तो संभव है, लेकिन लगातार शीर्ष पर बने रहना असाधारण कार्यक्षमता और मजबूत नेतृत्व का प्रमाण होता है। टीम दतिया ने यह सिद्ध कर दिया है कि उनकी योजनाबद्ध कार्यप्रणाली, ईमानदार मंशा और जनसेवा के प्रति समर्पण उन्हें बाकी जिलों से अलग पहचान देता है। आज दतिया जिला पूरे मध्य प्रदेश के लिए सुशासन, जवाबदेही और टीम वर्क का प्रेरक मॉडल बनकर उभरा है।