पुणे: पुणे पुलिस ने भारतीय पुलिस सेवा की महाराष्ट्र कैडर की अधिकारी और पुणे की पूर्व पुलिस कमिश्नर रश्मि शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग के आरोप में केस दर्ज किया है।
शुक्ला वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ में एडीशनल डायरेक्टर जनरल हैं। उनके खिलाफ पुणे के बूंद गार्ड पुलिस स्टेशन में इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धारा 26 के तहत अवैध फोन टैपिंग के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आईपीएस रश्मि शुक्ला मार्च 2016 से जुलाई 2018 तक पुणे की पुलिस कमिश्नर थी। वर्तमान में वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ में एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल के पद पर हैदराबाद में पदस्थ हैं।
रश्मि शुक्ला पर कांग्रेस नेता नाना पटोले के फोन टेप करने का आरोप है। कुछ महीनों पहले नाना पटोले ने आरोप लगाया था कि उनका फोन 2016-2017 के दौरान इस बहाने टेप किया गया था कि यह नंबर ड्रग तस्करी में शामिल किसी अमजद खान का है। पटोले के अनुसार उस दौरान वे सांसद थे और उनके फोन टेप करने का कोई कारण नहीं था। यह उनके राजनीतिक कैरियर को नष्ट करने का प्रयास था।