PNB एटीएम से दिनदहाड़े लूट, महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर बदमाश फरार

73

PNB एटीएम से दिनदहाड़े लूट, महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डालकर बदमाश फरार

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना सामने आई है। अकलतरा के मिनी माता चौक स्थित पीएनबी एटीएम में आज दोपहर करीब 11 बजे एक बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीएनबी की दो महिला कर्मचारी एटीएम में करीब साढ़े आठ लाख रुपये लेकर पहुंची थीं। इनमें से करीब साढ़े सात लाख रुपये एटीएम में डाले जा चुके थे। इसी दौरान मुंह में गमछा बांधे एक युवक ने एटीएम में प्रवेश किया और महिला कर्मचारियों की आंखों में स्प्रे डाल दिया। इसके बाद बदमाश 50 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जांजगीर सीएसपी ने बताया कि फिलहाल थाने में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों को अलर्ट कर सघन जांच शुरू कर दी गई है।