Weather Update: दिल्ली यूपी में घना कोहरा, MP में बादलों से बढ़ा तापमान

84

Weather Update: दिल्ली यूपी में घना कोहरा, MP में बादलों से बढ़ा तापमान

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

कोहरे का क़हर आज पंजाब दिल्ली में घने रूप से छाया हुआ है। हल्का असर उत्तरी राजस्थान, बिहार, बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश के पश्चिमी पूर्वी में भी है।

उत्तर भारत में बादलों का खास असर होने से लद्दाख में आज भी बर्फबारी होगी जबकि कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के उत्तरी भाग में घने बादल छाए रहेंगे।

मध्य प्रदेश में दक्षिण पश्चिम दिशा से बादलों के आने से इंदौर, भोपाल के तापमान न्यूनतम में 1 डिग्री का उछाल आया है जो कल बढ़कर 2 डिग्री हो जाएगा। ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है जबकि जबलपुर में भी दो से तीन डिग्री तापमान बादलों के कारण बढ़ सकता है जो बाद में फिर से गिरावट महसूस कराएगा।
अगले सप्ताह फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लद्दाख में लगातार बारिश की संभावना बढ़ेगी।

इधर दक्षिणी राज्यों में हल्के बादलों का आवागमन जारी है, हल्की बारिश आंध्र प्रदेश में हो सकती है लेकिन अगले सप्ताह दक्षिण राज्यों में बारिश का अंदेशा है।