नहाने गए पति-पत्नी की बाथरूम में संदिग्ध मौत: गैस गीजर से दम घुटने की आशंका

103
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

नहाने गए पति-पत्नी की बाथरूम में संदिग्ध मौत: गैस गीजर से दम घुटने की आशंका

 

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुलपुरम मोहल्ले में किराए के मकान के बाथरूम से पति-पत्नी के शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्राथमिक जांच में गैस गीजर से गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतकों की पहचान हरजिंदर सिंह 42 वर्ष और उनकी पत्नी रेनू सक्सेना 40 वर्ष के रूप में हुई है। हरजिंदर सिंह जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डीआरडीए में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पदस्थ थे। दंपती की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व हुई थी और वे लंबे समय से इसी मकान में रह रहे थे।

▪️देर तक हलचल न होने पर हुआ संदेह

▫️परिजनों के अनुसार रविवार रात दोनों बाथरूम में नहाने गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी बाहर न आने और अंदर से कोई आवाज न सुनाई देने पर चिंता हुई। बाथरूम का दरवाजा भीतर से बंद था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया गया।

अंदर का दृश्य देख पुलिस और परिजन सन्न रह गए। हरजिंदर सिंह कपड़ों और जूतों में थे, जबकि उनकी पत्नी नहाने की अवस्था में थीं। बाथरूम में गैस गीजर और गैस सिलेंडर लगा हुआ पाया गया।

कम वेंटिलेशन बना जानलेवा

पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बंद और कम हवादार बाथरूम में गैस गीजर से गैस का रिसाव हुआ, जिससे ऑक्सीजन की कमी बन गई और दोनों का दम घुट गया। हालांकि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।

▪️फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

▫️घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने बाथरूम और गीजर से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल किसी आपराधिक पहलू के संकेत नहीं मिले हैं।

▪️सर्दियों में बढ़ रहे ऐसे हादसे

▫️यह घटना सर्दियों के मौसम में गैस गीजर के असावधानीपूर्ण उपयोग से होने वाले खतरों की एक और चेतावनी है। विशेषज्ञों के अनुसार बंद बाथरूम में पर्याप्त वेंटिलेशन के बिना गैस गीजर का उपयोग जानलेवा साबित हो सकता है। घटना के बाद मोहल्ले में शोक और सन्नाटे का माहौल है। परिजन गहरे सदमे में हैं।