केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज बोले- MP खाद वितरण गड़बड़ी में तीसरे स्थान पर, MP के कृषि मंत्री बोले- हमने 95 FIR कराई, हिंदुस्तान में किसी प्रांत में नहीं हुईं

115

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज बोले- MP खाद वितरण गड़बड़ी में तीसरे स्थान पर, MP के कृषि मंत्री बोले- हमने 95 FIR कराई, हिंदुस्तान में किसी प्रांत में नहीं हुईं

छतरपुर: जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना ने जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक ली। जहां उन्होंने मीडिया के सवाल- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने लोकसभा में आंकड़े प्रस्तुत किये थे कि मध्यप्रदेश खाद वितरण गड़बड़ी में तीसरे स्थान पर है तो वहीं कंसाना ने कहा कि जहां जहां खाद गड़बड़ी मिली वहां हमने कार्यवाही की और अब तक 95 FIR दर्ज कराई हैं। साथ ही मंत्री बोले कि इतनी FIR हिंदुस्तान में किसी प्रांत में नहीं हुईं।

कंसाना ने कांग्रेस के आरोपों को भी निराधार बताया और कहा कि खाद गुणवत्ता या वितरण में कहीं गड़बड़ी या कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कह दिया कि खाद को लेकर प्रदर्शन कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है जबकि खाद संकट को लेकर प्रदेश में कोई कमी नहीं है।

*●केंद्रीय मंत्री ने दिये थे आंकड़े..*

बता दें कि लोकसभा में शिवराज ने सदन के पटल पर खाद वितरण संबंधी एक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसमें खाद वितरण में गड़बड़ी मामले में मध्यप्रदेश को तीसरे स्थान पर बताया था है।

*●मंत्री जी को मुआवजे के आंकड़ों और खाद की रेक का पता नहीं*

केन बेतवा लिंक परियोजना में किसानों को अब तक कितना मुआवजा बांटा के सवाल पर मंत्री जी को आंकड़ों का पता ही नहीं था तो उन्होंने कहा कि हम बता देंगे। 4 दिनों से खाद की रेक नहीं आने पर किसान परेशान हैं के आवाल पर बोले कि क्या अभी तक नहीं आई, मैं दिखवाता हूँ।