
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अनोखी पहल, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कराया फ्लाइट में सफर
इंदौर: मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक मानवीय और प्रेरक पहल करते हुए ऐसे लोगों को हवाई यात्रा का अनुभव कराया, जिन्होंने कभी विमान में बैठने की कल्पना भी नहीं की थी।
यह पहल इंदौर से रीवा के बीच शुरू हुई सीधी फ्लाइट के शुभारंभ के अवसर पर देखने को मिली, जब मंत्री स्वयं आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों के साथ विमान में सवार हुए।
इस विशेष यात्रा में शामिल लोगों में ऐसे कार्यकर्ता और आम नागरिक थे, जो वर्षों से संगठन और समाज के लिए सक्रिय रहे, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण आज तक हवाई सफर नहीं कर सके थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें न केवल विमान में बैठने का अवसर दिया, बल्कि पूरे सफर के दौरान उनसे संवाद कर उनका उत्साह भी बढ़ाया।
इंदौर से रीवा तक की यह उड़ान कई यात्रियों के लिए जीवन का पहला हवाई अनुभव साबित हुई। यात्रियों ने बताया कि टेकऑफ के समय उनकी आंखों में खुशी और उत्साह दोनों थे। किसी ने इसे सपने के सच होने जैसा बताया, तो किसी ने कहा कि यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर कहा कि विकास का असली अर्थ तभी है, जब उसकी सुविधाएं समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हवाई यात्रा अब केवल खास लोगों तक सीमित न रहे, बल्कि आम नागरिक भी आत्मविश्वास के साथ इस सुविधा का उपयोग कर सकें, यही इस पहल का उद्देश्य है।
नई सीधी फ्लाइट से विंध्य क्षेत्र को इंदौर जैसे बड़े शहर से सीधा हवाई संपर्क मिला है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों को नई गति मिलने की उम्मीद है। इस पहल ने यह संदेश भी दिया कि जनप्रतिनिधि यदि चाहें, तो छोटी-छोटी कोशिशों से आम लोगों के जीवन में बड़ी खुशी ला सकते हैं। इस अनोखे प्रयास ने न केवल हवाई सफर को यादगार बनाया, बल्कि उन लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी बिखेरी, जिनके लिए विमान अब तक सिर्फ आसमान में उड़ती एक चीज हुआ करती थी।





