Sayaji Hotel Bhopal:भोपाल में सयाजी होटल में भीषण आग, 10 से 15 फीट ऊंची उठी लपटें,स्टोर रूम में रखा सामान जलकर खाक

55

Sayaji Hotel Bhopal:भोपाल में सयाजी होटल में भीषण आग, 10 से 15 फीट ऊंची उठी लपटें,स्टोर रूम में रखा सामान जलकर खाक

Bhopal: सैर-सपाटा के समीप स्थित होटल सयाजी के स्टोर रूम में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। स्टोर रूम में टेंट लगाने से जुड़ा सामान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह होटल कर्मचारियों ने स्टोर रूम से धुआं निकलते देखा। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं और धुएं का गुबार दूर-दूर तक नजर आने लगा। कर्मचारियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी, साथ ही अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सोमवार सुबह स्टोर रूम में रखा जनरेटर चालू था, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। उस समय होटल में कई यात्री ठहरे हुए थे, लेकिन स्टोर रूम होटल के कमरों से लगभग 50 मीटर दूर होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

नहाने गए पति-पत्नी की बाथरूम में संदिग्ध मौत: गैस गीजर से दम घुटने की आशंका