District Jail Alirajpur से आजीवन कारावास का कैदी फरार: बहन के घर से दबोचा गया

106
4 Years Imprisonment

District Jail Alirajpur से आजीवन कारावास का कैदी फरार: बहन के घर से दबोचा गया

ALIRAJPUR: सोमवार (22.12.25) को शाम करीब 5 बजे जिला जेल आलीराजपुर से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी भुरू पिता कनिया अचानक फरार हो गया। कैदी के जेल परिसर से भागने की सूचना मिलते ही पुलिस और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

 

▪️सीसीटीवी में दिखी फरारी की पूरी तस्वीर

▫️प्राथमिक जानकारी के अनुसार कैदी भुरू ने जेल परिसर की बाहरी दीवार फांदकर फरारी को अंजाम दिया। जेल और पुलिस कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के दौरान कैदी को अकेले सिनेमा चौराहा की दिशा में जाते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। इसके बाद तत्काल उसकी संभावित गतिविधियों और संपर्क स्थलों पर नजर रखी गई।

 

▪️नाकाबंदी

▫️ASP प्रदीप पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिंह के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी की गई। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट लगवाए गए और नाकाबंदी शुरू कराई गई। पुलिस कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग की गई और संभावित ठिकानों पर टीमों को रवाना किया गया।

 

▪️बहन के घर से पकड़ा गया कैदी

▫️जांच के दौरान सूचना मिली कि कैदी भुरू अपनी बहन काली के घर बड़ी उंडवा पहुंच सकता है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस प्रशासन और जेल पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ी उंडवा में दबिश दी और कैदी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया। पकड़े जाने के बाद उसे जिला जेल आलीराजपुर लाया गया।

▪️जेल प्रशासन कर रहा अग्रिम कार्रवाई

▫️कैदी को पुनः जेल में दाखिल कर लिया गया है। जेल प्रशासन द्वारा फरारी की घटना को लेकर नियमों के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही के पहलुओं की भी आंतरिक समीक्षा की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।