अवकाश नहीं दिए जाने के चलते कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या की!

108

अवकाश नहीं दिए जाने के चलते कॉलेज के छात्र ने आत्महत्या की!

खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित एक बी फार्मेसी कॉलेज के छात्र ने कथित तौर पर अवकाश नहीं दिए जाने के चलते आत्महत्या कर ली.

कसरावद थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन ने बताया कि सोमवार तड़के बोरावा स्थित जीआरवाई इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के हॉस्टल में स्थित अपने कमरे में बी फार्मेसी के सेकंड ईयर के 20 वर्षीय छात्र सचिन जायसवाल ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर अपने बड़े भाई को फोन किया। उसके बाद साथियों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल खरगोन ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वह खंडवा जिले के गुड़ी पिपलोद का निवासी था।

उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक सचिन के भाई शुभम जायसवाल ने पत्रकारों को बताया कि कालेज प्रबंधन और हॉस्टल वार्डन टीचर गार्जियन की प्रताड़ना के चलते उसने कीटनाशक का सेवन कर मुझे फोन लगाया था। सचिन ने मुझे बताया था कि उसे छुट्टी नहीं दी जा रही है। उन्होंने कालेज प्रबंधन पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो अन्य छात्रों के साथ भी इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।

उधर जी आर वाई इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल सुजीत पिल्लई ने बताया कि शनिवार से एग्जाम की प्रिपरेशन लीव के लिए छुट्टियां घोषित हो गई थी। लेकिन कमजोर छात्रों के लिये कॉलेज में ही एक्स्ट्रा क्लास लगाने के लिए शुक्रवार को टाइम टेबल घोषित किया गया था।

उन्होंने बताया कि सचिन के फर्स्ट ईयर के सात सब्जेक्ट बैकलाग थे, और टीचर गार्जियन ने उसे नियमानुसार असाइनमेंट दिया था। उन्होंने बताया कि थर्ड ईयर में जाने के लिए फर्स्ट ईयर के समस्त सब्जेक्ट क्लियर करने होते हैं।

उन्होंने बताया कि हॉस्टल में रह कर एक्स्ट्रा क्लास में शामिल होना कंपलसरी नहीं बल्कि एच्छिक था। उन्होंने बताया कि एक्स्ट्रा क्लास करने के लिए सचिन पर कोई दबाव नहीं था।

यह कॉलेज कद्दावर कांग्रेसी नेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव और उनके छोटे भाई व विधायक सचिन यादव व उनके परिवार के स्वामित्व का है।

यहां हाल ही के दिनों में कथित तौर पर वार्डन अथवा प्रबंधन के दबाव के चलते आत्महत्या करने का दूसरा मामला है। खरगोन के ही एक छात्र अथर्व पुरोहित ने महाराष्ट्र के शिरपुर स्थित एक निजी कॉलेज में कथित तौर पर प्रबंधन से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।