
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने धार में PPP मॉडल पर बनने वाले देश के पहले मेडिकल कॉलेज का किया भूमि पूजन
मुख्यमंत्री ने कहा हमने 2 साल में 5 मेडिकल कॉलेज खोले
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
धार – केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा यह मेरे लिए शुभ अवसर है कि मुझे धार के मेडिकल कॉलेज की भूमि पूजन का अवसर मिला। जन सहभागिता से खुलने वाला यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। अभी तक हमारे पास बीमा के इलाज करने की सुविधा थी, लेकिन हमने कोशिश की, कि लोग बीमार ही न पड़े इसलिए हमने प्रिवेंशन की बात का ध्यान रखा, ताकि लोग बीमार ही न पड़े।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 181000 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बने हैं जहां हर तरह की सुविधा गरीबों को उपलब्ध कराई जा रही है गरीबों की सारी देखने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। हम एप के जरिए ऑनलाइन पता करते हैं कि किस बच्चे को वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। जानकारी मिलने पर हम संबंधित डॉक्टर और उसके परिवार को सूचित करते हैं आप किसी भी अगर गर्भवती महिला का पांच बार चेक अप किए जाने की सुविधा दी गई है और हाई रिस्क वाली माता का आठवां चेकअप कराया जाता है कि में से तीन बार स्पेशलिस्ट के द्वारा होता है इसका सबसे बड़ा फायदा ही मिला की गर्भवती माता और नवजात बच्चों के मरने की दर में बहुत कमी आई है।

हमने देश भर में 40 करोड लोगों की हाइपरटेंशन की जांच की जिसमें से 6 करोड लोग इससे प्रभावित पाए गए और इसी तरह 4 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज में मरीज पाए गए जिन्हें अभी तक इस बात की जानकारी ही नहीं थी हमने कैंसर पेशेंट के लिए भी ऐसी व्यवस्था किया जब उसे जब किसी मरीज को कैंसर डिटेक्ट होता है तो 90 दिन के अंदर उसका इलाज शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 35 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं और आज में दो नए मेडिकल कॉलेज होगा और मध्य प्रदेश को देने जा रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा हमने दो साल में 5 मेडिकल कॉलेज खोले
पीपीपी मॉडल पर यहां मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन के साथ यहां 356 करोड़ के 92 विकास कार्यों की सौगात दी गई। 2 साल में हमारी सरकार ने कई नए विकास कार्य किए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल ऐसे शहर हैं, जहां एक साल में मेट्रो ट्रेन शुरू की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई सेवा में भी लगातार विस्तार हो रहा है। रीवा से इंदौर की फ्लाइट शुरू की गई। इसके अलावा एयर एंबुलेंस की शुरुआत की गई। आयुष्मान कार्ड वाले धारकों को विशेष इलाज की स्थिति में एयर एंबुलेंस के जरिए अन्य शहरों में ले जाया जा रहा है। भौगोलिक रूप से मध्य प्रदेश बड़ा होने से यहां मरीज को बड़े करें तक ले जाना आसान नहीं है। लेकिन, आप सरकार ने अपनी तरफ से यह सुविधा उपलब्ध कराई है। किसी भी गरीब को ₹1 भी इस सुविधा के लिए नहीं देना होगा। अभी तक मृत्यु होने के बाद शव को मोटरसाइकिल और ठेले पर लेकर जाना पड़ता था तो सरकार ने सेवा वहां की सुविधा देकर पूरे प्रदेश में व्यवस्था बनाई है। शव को घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार ने ली है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ‘राहगीर योजना’ भी शुरू की है। इस योजना के तहत किसी घायल को अस्पताल तक पहुंचा कर उसकी जान बचाने वाले को ₹25000 का इनाम दिया जाएगा। हमने अंगदान करने वालों को गार्ड ऑफ ऑनर देने की भी घोषणा की है।
इसके पहले जबलपुर में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का एग्रीमेंट किया गया था अब उनका भूमि पूजन भी हो रहा है। कांग्रेस के राज में 55 साल में सिर्फ 5 मेडिकल कॉलेज थे। भाजपा के राज में 35 मेडिकल कॉलेज हो गए। हमने अपने 2 साल के कार्यकाल में 5 मेडिकल कॉलेज खोल दिए, जो ज्यादातर आदिवासी अंचल में खोले गए। अब धार के लोगों को इलाज के लिए इंदौर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।





