
N Sarvana Kumar: 2000 बैच के IAS अधिकारी को केंद्र में मिला महत्वपूर्ण प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2000 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी एन सरवाना कुमार, जो वर्तमान में दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, को आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड (NCRPB) के सदस्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा सोमवार (23 दिसंबर, 2025) को जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, कुमार को इस पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने को मंजूरी दे दी है।
वरिष्ठ IAS अधिकारी अर्चना अग्रवाल (IAS:1990:UP) के 16 अक्टूबर, 2025 को अपने मूल कैडर उत्तर प्रदेश में वापस लौटने के बाद NCRPB के सदस्य सचिव का पद रिक्त हो गया। वह अप्रैल 2019 से इस पद पर थीं । उनकी स्वदेश वापसी के बाद यह पद रिक्त रहने के कारण, केंद्र ने कुमार को प्रभार सौंपकर यह अस्थायी व्यवस्था की है।




