Chess Winner : 26वें खेल चे​तना मेले में आयोजित वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में 465 विद्यार्थियों ने लिया भाग, प्रविग्य चौरड़िया ने मारी बाजी!

126

Chess Winner : 26वें खेल चे​तना मेले में आयोजित वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता में 465 विद्यार्थियों ने लिया भाग, प्रविग्य चौरड़िया ने मारी बाजी!

Ratlam : चे​तना खेल मेला के अंतर्गत आयोजित 26वीं वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन शहर के रोटरी क्लब में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में कुल 465 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें चार विभिन्न आयु वर्गों में विभाजित किया गया था। पूरे आयोजन में बच्चों में उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक भावना देखने को मिली। मुख्य अतिथि अश्विनी शर्मा, विशिष्ट अतिथि दीपक सखलेचा एवं रोहित मलपानी थे।

अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करती हैं। टीम प्रतियोगिता में गुरु तेग बहादुर एकेडमी ने विजेता का स्थान प्राप्त किया, जबकि सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल को रनर-अप घोषित किया गया।

WhatsApp Image 2025 12 23 at 15.10.59 1

यह उपलब्धि विद्यालय के विद्यार्थियों ने बालक, बालिका दोनों वर्गों ने हासिल की। व्यक्तिगत उत्कृष्टता वर्ग में विजेताओं की सूची में बालक वर्ग में नैवध्य जोशी, बालिका वर्ग में जानवी जैन, सीनियर बालक वर्ग में वंश मगनानी, सीनियर बालिका वर्ग में मुस्कान साहू, जूनियर बालक वर्ग में प्रविग्य चौरड़िया, जूनियर बालिका वर्ग में दिशा मेदासब, जूनियर बालक वर्ग में इवान यादव, सब-जूनियर बालिका वर्ग में अवनि सखलेचा, मिनी जूनियर बालक वर्ग में तक्शिल गोसर, मिनी जूनियर बालिका वर्ग में केरा नानानी रहे।

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की!