Melodies of Music : सुरों के तरानों और संगीत की शहनाई से गुंजायमान हो उठा गुलाब चक्कर!

35 से अधिक सूर-साधकों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां!

378

Melodies of Music : सुरों के तरानों और संगीत की शहनाई से गुंजायमान हो उठा गुलाब चक्कर!

Ratlam : शहर के पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवश्रृंगारीत गुलाब चक्कर में जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्राउंड ग्रुप के बेनर तले रविवार को संगीत निशा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, विशेष अतिथि भगवान त्रिलोकचंदानी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं पत्रकार रमेश सोनी थे। शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। तत्पश्चात संगीत निशा का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी का भजन प्रसिद्ध सिंगर पर्वत सिंह राठौर ने सुनाकर माहौल को धर्ममय बना दिया। संगीत निशा में शहर के ख्यातनाम सिंगरों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया।

IMG 20251223 WA0188

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन को गतिशील बनाए रखने और मानसिक तनाव को कम करने में संगीत की विशेष भूमिका रहती हैं रतलाम के गुलाब चक्कर में विगत 8-9 महीने से निरंतर संगीत संबंधित आयोजन किए जा रहें हैं उसके प्रतिफल में हमें और हमारे शहर को एक और ख्याति प्राप्त हो रही हैं। वहीं संगीत साधकों को एक उम्दा प्लेटफार्म मिल गया हैं जहां शहर के संगीत प्रेमी संगीत का लुप्त उठा रहें हैं। महापौर पटेल ने श्रोताओं को भावविभोर करने वाला गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष अतिथि भगवान त्रिलोकचंदानी ने भी संबोधित किया व आकर्षक प्रस्तुति सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। पत्रकार रमेश सोनी ने गुलाब चक्कर के स्थापना की बातें सांझा करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यह प्लेटफार्म जनता को समर्पित किया हैं इसकी गरीमा बनाएं रखें यह प्लेटफार्म जिले का अद्वितीय संगीत प्लेटफार्म हैं जहां दर्जनों संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और सैकड़ों संगीत प्रेमियों ने आनन्द लिया। रमेश सोनी ने जिला प्रशासन तथा सहायक परियोजना अधिकारी अरुण कुमार पाठक एवं समन्वय अश्विन कुमार शुक्ला के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।आयोजित कार्यक्रम के सूत्रधार फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्राउंड ग्रुप अध्यक्ष सत्येन्द्र मूणत तथा सभी सदस्यों की दिन-रात की मेहनत रंग लाई और यह कार्यक्रम गुलाब चक्कर का अद्वीतीय कार्यक्रम में शुमार हुआ। मंच द्वारा महापौर प्रहलाद पटेल, भगवान त्रिलोकचंदानी तथा रमेश सोनी को पुष्पहार तथा शिल्ड प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही ख्यातनाम सिंगर गिरीश शर्मा तथा मेवाड़ा स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मदन सोनी को भी सम्मानित किया गया।

IMG 20251223 WA0189

इन्होंने दी प्रस्तुतियां!

सत्येन्द्र मूणत, मनीष कोठारी, बी एल परमार, विवेक शर्मा, दलजीत संधू, दर्शन टेवानी, धर्मेश कोठारी, ईश्वर सिंघाड़, कुलदीप त्रिवेदी, पर्वत सिंह राठौर, पवन भटनागर, शिव त्रिलोकचन्दानी, प्रशांत टेवानी, राजेंद्र जगताप, शफाकत अली, शैलेंद्र पंवार, सुनील निरंजनी, समाजसेवी शैलेन्द्र तिवारी, सुरेश गोरन, दीपक यादव, सूरज बेरवाल, सुनील सेठिया, मुकेश आचार्य, भगवान सिंह बिसेन, भंवर सिंह तंवर, दुर्गाप्रसाद मिश्रा, कैलाश सोलंकी, लखन राव, गजाधर सोनी, संजय सोनी, सुनील सोनी, श्रीमती किरण सोनी, मुनीरा बोहरा, अरुणा दिलीप सोनी, अभिलाषा त्रिवेदी, अल्फिया खान, सुनीता नागदे, शिल्पा डाबी सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद थे। संचालन सुनील निरंजनी तथा आभार राकेश बोरिया ने माना!