Major Administrative Reshuffle: 7 आईएएस और 22 PCS अफसरों के तबादले

57
IAS Transfer in AP

Major Administrative Reshuffle: 7 आईएएस और 22 PCS अफसरों के तबादले

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक मशीनरी को दुरुस्त करने के लिए अहम कदम उठाया है। राज्य सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह तबादले शासन स्तर से लेकर जिलों तक किए गए हैं, जिससे साफ है कि सरकार विकास कार्यों और प्रशासनिक समन्वय को और मजबूत करना चाहती है।

इस तबादला सूची में वरिष्ठ और मध्य स्तर के अधिकारी शामिल हैं। आईएएस प्रत्यूष पांडेय को विशेष सचिव, समन्वय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माना जा रहा है कि विभिन्न विभागों के बीच बेहतर तालमेल बनाने में उनकी भूमिका अहम होगी। वहीं आईएएस श्याम बहादुर सिंह को विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है। यह विभाग प्रदेश में जल प्रबंधन और सिंचाई योजनाओं के लिहाज से बेहद अहम माना जाता है।ias transfer

22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले
प्रशासनिक व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से 22 पीसीएस (PCS) अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसका आदेश शासन स्तर से जारी कर दिया गया है। इस फेरबदल में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर आयुक्त और विकास प्राधिकरणों से जुड़े अधिकारी शामिल हैं।

22 PCS

publive-image

N Sarvana Kumar: 2000 बैच के IAS अधिकारी को केंद्र में मिला महत्वपूर्ण प्रभार