नकली सोना चांदी बेचकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले..

111

नकली सोना चांदी बेचकर लोगों से ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश,सभी आरोपी राजस्थान के रहने वाले..

पन्ना: पन्ना पुलिस ने सलेहा थाना क्षेत्र में नकली सोना चाँदी के आभूषण बेंचने वाले अंत्तर्राज्यीय गिरोह का किया खुलासा किया है। घटना में शामिल राजस्थान के अंत्तर्राज्यीय गिरोह के 9 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किये गए हैं।

आरोपियों के कब्जे से नगद रूपये, 04 मोटर साइकिल, 10 मोबाइल तथा असली एवं नकली सोने चाँदी के आभूषण सहित 6 लाख के लगभग का सामान जप्त किया है।

 

22 जुलाई को फरियादी अनिल गुप्ता ने थाना सलेहा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 10 जुलाई को एक व्यक्ति मेरी दुकान में आया जिसने अपना नाम कैलाश कुमार निवासी राजस्थान का होना बताया ।

उक्त व्यक्ति द्वारा मुझसे कहा गया कि मेरे पास एक सोने की माला है जिसे मैं बेचना चाहता हूँ अगर तुम चाहो तो किसी सोने चाँदी की दुकान से सोने का परीक्षण करवा सकते हो इसके बाद उस व्यक्ति द्वारा माला से एक गुरिया निकालकर परीक्षण कराने हेतु मुझे देकर मेरा फोन नम्बर ले लिया गया था। मेरे द्वारा उक्त सोने की गुरिया का सत्यापन कराया गया जो वास्तव में सोना था। मैने विश्वास में आकर उक्त व्यक्ति से संपर्क किया जो उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक 13 जुलाई को मुझे गुनौर बुलाया कर माला का सौदा 07 लाख रुपये में तय हुआ।

तय राशि में से उसके द्वारा तत्काल 03 लाख रुपये लेकर शेष राशि बाद में देने को कहा गया। उसके बाद आरोपी ने नकली सोने चांदी के जेवरात लेकर 7 लाख की ठगी कर ली गई जिस पर से पुलिस ने साइबर सेल की मदद और राजस्थान किजलोद जिले से 9 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वह कई राज्यों में इस तरह की घटना को अंजाम पूर्व में भी दे चुके हैं।

बाईट- बलवीर सिंह (थाना प्रभारी सलेहा)