Gautam Resort Food Poisioning: पांचवीं मौत, दयाराम कुशवाहा ने तोड़ा दम

123

Gautam Resort Food Poisioning: पांचवीं मौत, दयाराम कुशवाहा ने तोड़ा दमl

छतरपुर। खजुराहो स्थित गौतम रिसॉर्ट में 8 दिसम्बर को खाना खाने के बाद होटल स्टाफ की अचानक तबीयत बिगडऩे से बड़ा हादसा सामने आया था। गंभीर हालत में सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया था।

इस मामले में 9 दिसम्बर को तीन कर्मचारियों प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा की मौत हो गई थी। इसके बाद 14 दिसम्बर को इलाज के दौरान हार्दिक सोनी ने भी दम तोड़ दिया। अब 23 दिसम्बर को पांचवीं मौत दयाराम कुशवाहा के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार फूड प्वाइजनिंग के इस मामले में जांच लगातार जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य पटले ने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट में कुछ अहम तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट में फॉस्फेट का एक कंपाउंड पाए जाने की पुष्टि हुई है, जो संभवत: कीटनाशक या उर्वरक में उपयोग होने वाला तत्व होता है। एएसपी ने बताया कि सभी संबंधित लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और एफएसएल द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर लिए गए हैं। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।