Ratlam Police Takes Action Against Smugglers : 1 वर्ष में मादक पदार्थों के 104 प्रकरणों में 194 स्मगलरों के विरुद्ध सख्त कारवाई!

3092 किलो डोडा चूरा, 7 किलो 282 ग्राम अफीम, 2 किलो 217 ग्राम एमडी, 90 ग्राम ब्राउन शुगर, कीमत 7 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपए हैं!

283

Ratlam Police Takes Action Against Smugglers : 1 वर्ष में मादक पदार्थों के 104 प्रकरणों में 194 स्मगलरों के विरुद्ध सख्त कारवाई!

Ratlam : SP अमित कुमार ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाते हुए जिले के सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों के खरीदने, बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस ने अभियान के तहत इस वर्ष 1 जनवरी 2025 से अभी तक जिले-भर के सभी थानों पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 104 प्रकरण दर्ज कर 194 आरोपियों के विरुद्ध कारवाई की गई।

IMG 20251224 WA0041

अभियान के तहत 3092 किलो डोडा चूरा जिसकी कीमत 4 करोड़ 63 लाख 80 हजार रुपए, 90.57 ग्राम ब्राउन शुगर जिसकी कीमत 18 लाख 11 हजार 400 रुपए, 2 किलो 217 ग्राम एम डी कीमत 2, 21, 70 हजार रुपए, 43 किलो 512 ग्राम गांजा कीमत 21,75,600 रुपए, अफीम 7 किलो 282 ग्राम कीमत 36, 41 हजार रुपए सहित कुल मशरूका 7 करोड़ 61 लाख 78 हजार रुपए का जप्त किया गया। एसपी अमित कुमार ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध रतलाम पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा!