
Suspend: छतरपुर जिला जेल में वसूली करने वाली जेल प्रहरी पुष्पा अहिरवार निलंबित
छतरपुर: जिला जेल में वसूली करने वाली जेल प्रहरी पुष्पा अहिरवार निलंबित होकर सतना अटैच कर दिया गया है।
दरअसल जेल कैंटीन से कैदियों तक सामान पहुंचाने और अन्य सुविधाओं के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो सामने आया था जिसपर मामले को गंभीरता से लेते हुए सतना सेंट्रल जेल अधीक्षक ने जिला जेल में पदस्थ जेल प्रहरी पुष्पा अहिरवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुष्पा पिछले 10 सालों से जिला जेल में पदस्थ थी।
छतरपुर का जिला जेल एक बार फिर चर्चाओं में है। जहां जेल में अवैध वसूली और सुविधा शुल्क लेने का एक वीडियो जेल कैंटीन से वायरल हुआ था।
वीडियो में पीड़ित और पुष्पा को बातचीत भी सुनाई दे रही है। जिसमें जेल के अंदर सुविधाएं पाने, परेशानी से निजात पाने जैसी सुविधाओं सहित सामान भेजने के लिए अलग-अलग रेट तय होने की चर्चा की जा रही है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि जेल में बंद कैदियों के परिजनों से सामान अंदर भिजवाने के नाम पर मनमाने पैसे वसूली कि जाति है। साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि जेल प्रहरी पुष्पा अहिरवार को जेलर दिलीप सिंह जाटव का खुला संरक्षण प्राप्त था। और वह जेलर की सह पर सारा वैध अवैध काम कर रहीं थीं।





