IT कंपनी मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप: CEO समेत 3 गिरफ्तार

195

IT कंपनी मैनेजर के साथ चलती कार में गैंगरेप: CEO समेत 3 गिरफ्तार

Udaipur राजस्थान के उदयपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। एक निजी आईटी कंपनी की महिला मैनेजर ने अपने ही कार्यालय के वरिष्ठों पर चलती कार में गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बर्थडे पार्टी के बाद सामने आया, जिसमें कंपनी के CEO, एक वरिष्ठ महिला एक्जीक्यूटिव और उसके पति शामिल हैं।

▪️पूरा मामला..?
पुलिस ने बताया कि घटना 20 दिसंबर 2025 की रात हुई, जब कंपनी द्वारा CEO का बर्थडे सेलिब्रेशन एक होटल में आयोजित किया गया। पार्टी के बाद बाकी सभी लोग चले गए, लेकिन पीड़िता आखिरी ही रही। तभी कंपनी की महिला एक्जीक्यूटिव ने उसे घर छोड़ने के बहाने कार में बैठाया, जिसमें CEO और एक्जीक्यूटिव के पति भी मौजूद थे।

▪️आरोप- कार में ही वारदात
▫️पुलिस के अनुसार, रास्ते में तीनों ने एक दुकान पर रुककर पीड़िता को सिगरेट जैसा दिखने वाला पदार्थ दिया, जिसे खाकर वह होश खो बैठी। बाद में उसने सुबह उठकर महसूस किया कि उसके साथ हिंसा हुई है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

▪️गिरफ्तारी और जांच
▫️पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में आगे की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

▪️जांच में मिले सबूत
▫️प्राथमिक जांच में डैशकैम फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं, जो इस गंभीर आरोप को उजागर करने में मदद कर सकते हैं। इन साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

▪️घटना का सामाजिक प्रभाव
▫️यह मामला सिर्फ एक संगीन अपराध की नज़र से नहीं देखा जा रहा है, बल्कि कार्यस्थल में महिलाओं की सुरक्षा और वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों के दुरुपयोग जैसे गंभीर सवाल भी उठ रहा है। इससे पहले भी कई ऐसे मामलों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाई है और इस घटना ने वही बहस फिर से शुरू कर दी है।

▪️पुलिस की प्रतिक्रिया
▫️उदयपुर पुलिस ने बताया है कि कड़ी जांच और आवश्यक प्रक्रिया के साथ न्याय व्यवस्था में तेजी लाई जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले को न्यायालयीन ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा और जो भी साक्ष्य उपलब्ध होंगे, उनका उपयोग निश्चित रूप से किया जाएगा।