राजगढ़ सराफा बाजार में डकैती से दहशत: फायरिंग और गुलेल हमले में व्यापारी घायल, सदमे से एक वृद्ध की मौत

51

राजगढ़ सराफा बाजार में डकैती से दहशत: फायरिंग और गुलेल हमले में व्यापारी घायल, सदमे से एक वृद्ध की मौत

Rajgarh: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सराफा बाजार में बुधवार देर रात हथियारबंद डकैतों ने सुनियोजित तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम देकर पूरे शहर में दहशत फैला दी। 10 से 12 की संख्या में आए बदमाशों ने फायरिंग की, गुलेल से पत्थर बरसाए और सब्बल से हमला किया। वारदात के बाद बाजार और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

▪️दुकानों को बनाया निशाना, सोना-चांदी और नकदी लूटी
▫️डकैतों ने सबसे पहले सराफा व्यापारी राजेंद्र विजयवर्गीय की दुकान को निशाना बनाया। शटर और ताले तोड़कर अंदर घुसे बदमाशों ने करीब 3 तोला सोना, लगभग 1 किलो चांदी और करीब 3 लाख रुपये नकद लूट लिए। पहचान छुपाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। इसके बाद बदमाशों ने श्री बागेश्वर ज्वेलर्स का ताला तोड़ा। यहां से 32 हजार रुपये नकद, करीब 200 ग्राम चांदी और कुछ औजार ले गए। हैरानी की बात यह रही कि दुकानों के ऊपर परिवार रहते हैं, इसके बावजूद डकैत बेखौफ होकर वारदात करते रहे।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 11.46.47 PM

▪️दुकान में सो रहे बुजुर्ग पर सब्बल से हमला
▫️डकैतों ने गोपालचंद सोनी 75 वर्ष की दुकान पर भी धावा बोला।गोपालचंद दुकान के अंदर ही सो रहे थे। शटर की आवाज सुनकर वे जागे और शोर मचाया, जिस पर बदमाशों ने शटर के नीचे से लोहे का सब्बल अंदर घुसा दिया, जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आई। खतरे को भांपते हुए अंदर से दूसरा ताला लगा देने के कारण डकैत दुकान में घुस नहीं सके और उनकी जान बच गई।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 11.45.29 PM

▪️पीछा करने पर फायरिंग, गुलेल से आंख फोड़ी
▫️वारदात के बाद बदमाश एक बाइक चुराकर भागे। तीन युवकों ने जब उनका पीछा किया तो डकैतों ने फायरिंग की और गुलेल से पत्थर बरसाए। इसमें व्यापारी कमल मेवाड़े की आंख में गंभीर चोट आई है, जबकि एक अन्य युवक की पीठ में चोट लगी। हार्डवेयर व्यापारी मुर्तजा अली भी गुलेल के हमले में घायल हुए हैं। बताया गया कि बदमाशों के वाहन श्मशान के पास खड़े थे, जहां से वे हाईवे की ओर फरार हो गए।

WhatsApp Image 2025 12 25 at 11.46.47 PM 1

▪️मंदिर के पुजारी को धमकाया
▫️सराफा बाजार स्थित लक्ष्मीकांत मंदिर में रहने वाले पुजारी नरसिंह लाल लश्करी 75 वर्ष ने बताया कि शोर सुनकर जब वे बाहर निकले तो दो बदमाशों ने उन्हें धमकाकर अंदर रहने को कहा। डर के कारण उन्होंने न लाइट जलाई और न ही किसी को फोन कर सके।

▪️खबर सुनते ही व्यापारी के पिता की हार्ट अटैक से मौत
▫️इस सनसनीखेज डकैती की खबर सुनते ही एक सराफा व्यापारी के वृद्ध पिता को गहरा सदमा लगा, जिसके बाद हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश और भय दोनों का माहौल है।

▪️पुलिस जांच में जुटी, डॉग स्क्वॉड नेकी सर्चिंग
▫️घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के क्षेत्रों और मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

बुधवार रात हुई यह डकैती केवल चोरी की घटना नहीं, बल्कि संगठित आपराधिक हमला थी, जिसमें जानलेवा हिंसा, फायरिंग और खुलेआम दहशत फैलाने की कोशिश की गई। सराफा बाजार जैसे संवेदनशील इलाके में हुई इस वारदात ने रात्रि सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।