बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: विरोध में जोबट में आक्रोश, सड़कों पर चिपकाए पोस्टर

43

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा: विरोध में जोबट में आक्रोश, सड़कों पर चिपकाए पोस्टर

ALIRAJPUR : पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ सामने आ रही हिंसक घटनाओं को लेकर जिले के जोबट नगर में गुरुवार को विरोध के स्वर उभरे। नगर की प्रमुख सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर बांग्लादेश विरोधी पोस्टर लगाए गए, जिनके माध्यम से आक्रोश प्रकट किया गया।

▪️बांग्लादेश की ताजा हिंसा से भड़का जनाक्रोश
▫️बताया जा रहा है कि बांग्लादेश में हाल ही में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। यह स्थिति उस समय और गंभीर हो गई जब शेख हसीना सरकार के खिलाफ आंदोलन से जुड़े इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद कई इलाकों में तनाव फैल गया। इसके बाद राजधानी ढाका सहित कई शहरों में हिंसक घटनाएं सामने आईं।

▪️हिंदू युवक की निर्मम हत्या से देशभर में नाराजगी
▫️हिंसा के दौरान ईशनिंदा के आरोप में एक कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत हिंदू युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि हत्या के बाद उसके शव को पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना ने मानवता को झकझोर दिया और भारत सहित कई देशों में नाराजगी देखने को मिली।

▪️हिंदुओं को लगातार बनाया जा रहा निशाना
▫️स्थानीय लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में यह कोई एक घटना नहीं है। वहां हिंदुओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार मानकों के खिलाफ है।

▪️अज्ञात लोगों ने लगाए पोस्टर
▫️जोबट नगर में लगाए गए विरोधी पोस्टर किन लोगों द्वारा लगाए गए, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रशासन इस विषय पर जानकारी जुटा रहा है। हालांकि, नगरवासियों का कहना है कि यह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का माध्यम है।

▪️अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की मांग
▫️स्थानीय नागरिकों ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाएं केवल एक देश का आंतरिक मामला नहीं हैं, बल्कि मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर विषय हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की है कि इन घटनाओं का संज्ञान लेकर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए।