Eye Donation : कौशल्या देवी जोशी का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

दो दृष्टिहीनों के जीवन में जला आशा का दीप!

74

Eye Donation : कौशल्या देवी जोशी का निधन परिजनों की सहमति से हुआ नेत्रदान!

Ratlam : शहर के पैलेस रोड़ क्षेत्र स्थित नागरवास निवासी कौशल्या देवी जोशी का गुरुवार को निधन हो गया था जिनके नेत्रदान हेतु उनके सुपुत्र अनिल जोशी एवं परिजनों को नेत्रदान हेतु समाजसेवी कपिल व्यास एवं ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा दी गई प्रेरणा से परिजनों ने सहमति दी। परिजनों की सहमति मिलते ही नेत्रम संस्था के माध्यम से बड़नगर गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी गई। उनकी टीम के मनीष तलाच एवं परमानंद राठौड़ ने समय रहते रतलाम पहुचकर कॉर्निया संरक्षण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

 

नेत्रदान की प्रक्रिया के दौरान परिवारजनों, रिश्तेदारों, मित्रों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति ने वातावरण को भावुक एवं प्रेरणादायी बना दिया। प्रत्यक्ष रूप से प्रक्रिया को देखकर लोगों की भ्रांतियां दूर हुईं और कई उपस्थित नागरिकों ने भविष्य में स्वयं नेत्रदान करने का संकल्प भी लिया। कपिल व्यास, राजेश तिवारी, नवीन व्यास, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रशांत व्यास, गिरधारीलाल वर्धानी, भगवान ढलवानी सहित अनेक समाजसेवी एवं नागरिक उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था द्वारा दिवंगत कौशल्या देवी जोशी के परिजनों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर उनके इस अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। नेत्रम संस्था ने समस्त नागरिकों से भावपूर्ण अपील की है कि वे मृत्यु उपरांत नेत्रदान का संकल्प लेकर किसी जरूरतमंद के जीवन में उजाला भरने का माध्यम बनें!