SP ऑफिस में महिला ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा,महिला थाना प्रभारी पर लगाए अवैध वसूली और मारपीट के आरोप!

137

SP ऑफिस में महिला ने किया हाई-वोल्टेज ड्रामा,महिला थाना प्रभारी पर लगाए अवैध वसूली और मारपीट के आरोप!

छतरपुर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय गुरुवार को उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब एक महिला ने महिला थाना प्रभारी पर भ्रष्टाचार, मारपीट और फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने के सनसनीखेज आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है, वहीं मौके पर पहुँचे ओरछा रोड थाना प्रभारी ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया।

जानकारी के मुताबिक कल दोपहर पूजा प्रजापति पत्नी रामकिशोर प्रजापति निवासी वार्ड नंबर 01 नौगांव रोड ने अपनी व्यथा सुनाते हुए जमकर हंगामा किया। पीडि़ता ने एसपी को सौंपी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि 24 दिसंबर की शाम महिला थाना प्रभारी प्रतिभा श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ उनके घर में घुसीं और वहां मौजूद महिलाओं चंपा देवी पाल और किरायेदार सानिया खान के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि चंपा देवी को लोहे की वस्तु और तारों से पीटा गया, जिससे उनकी गर्दन और कंधे पर गंभीर चोटें आई हैं।

पूजा प्रजापति ने संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि महिला थाना प्रभारी ने उन पर अवैध शराब बेचने का झूठा आरोप लगाया और मामला रफा-दफा करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की। पैसे न देने पर जबरन 30 हजार रुपये छीनने का भी आरोप लगाया गया है। पीडि़ता का कहना है कि उसे लगातार फर्जी शराब तस्करी के केस में जेल भेजने और किरायेदार से मकान खाली कराने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वह और उसका परिवार गहरे मानसिक तनाव में है।

। हंगामे की सूचना मिलते ही ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव मौके पर पहुँचे और पीडि़ता को समझाइश देकर शांत कराया। एसपी कार्यालय द्वारा इस मामले में आवेदन लेकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगाए गए आरोपों की बारीकी से जांच की जाएगी और यदि पुलिस अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।