
चालक परिचालक संघ झाबुआ की संवेदना भरी पहल: असहाय ड्राइवर साथी की बेटी की शादी के लिए जुटाई मदद
कमलेश नाहर की रिपोर्ट
झाबुआ: वर्तमान समय मे जरूरत पड़ने पर सगे रिश्तेदार भी मुंह मोड़ लेते हैं ऐसे में जब कोई गैर मदद करता है तो वह मसीहा माना जाता है।
ऐसे ही एक मामले में गरीब व बीमार ड्राइवर साथी की बेटी के विवाह के लिए ड्राइवर कंडक्टर साथियों ने सहयोग राशि एकत्र कर एक मिसाल कायम की है
एक ड्राइवर साथी के यहाँ बिटिया का ब्याह तय हो गया ।ड्राइवर पिता की गरीबी व बीमारी उंसके ब्याह में रोड़ा बन रही हैं। निजी बस चालक परिचालक संघ को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने संघ के व्हाट्सएप ग्रुप में यह जानकारी देते हुए सबसे मदद का आग्रह किया। देखते ही देखते संघ के सदस्यों से 28 हजार रुपये की राशि एकत्र हो गई।
चालक परिचालक संघ के हाजी लाला ने बताया कि एक ड्राइवर साथी जो असहाय है, वह अपनी बीमारी की वजह से बस नहीं चला पाते । उनकी बेटी का विवाह है,यह बात जब निजी बस चालक परिचालक संघ जिला झाबुआ के पदाधिकारी और चालक परिचालक साथियों को पता चली तो उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप में एक बार कोड डालकर सहायता के अपील की ओर देखते ही देखते 28002 रुपए और चांदी की कुछ रकम इकट्ठा हो गई ।
चालक परिचालक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद सोनू अली ने चालक परिचालक संघ के वरिष्ठ सदस्य अंतर सिंह कंडक्टर को यह राशि सौपी जो उन्होंने ड्राइवर साथी के परिवार को दे देंगे। संघ ने सभी चालक परिचालक साथीयों का आभार माना है।





