
बाबा बागेश्वर के चरणों में झुके ऑन ड्यूटी TI , सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही TI हटाये गए !
रायपुर एयरपोर्ट पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर के स्वागत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में थाना प्रभारी द्वारा की गई गतिविधियों को लेकर पुलिस विभाग में अनुशासनात्मक सवाल खड़े हो गए, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाया।
वीडियो में देखा गया कि माना थाना प्रभारी टीआई मनीष तिवारी ने बाबा बागेश्वर के सम्मान में पहले जूते उतारे, फिर टोपी हटाई और अंत में उनके चरणों में नमन किया। यह पूरी घटना रायपुर एयरपोर्ट परिसर की बताई जा रही है।
मामले के तूल पकड़ने के बाद रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए टीआई मनीष तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह फैसला विभागीय मर्यादा और आचरण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है
बताया जा रहा है कि कार्रवाई से पहले टीआई मनीष तिवारी रायपुर जिले के माना थाना में पदस्थ थे। फिलहाल उन्हें प्रशासनिक कार्यों से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है।
- पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को इस तरह से किसी व्यक्ति के पैर छूने की अनुमति नहीं है, भले ही वह कोई धार्मिक गुरु ही क्यों न हो.
- यह कार्रवाई पुलिस सेवा आचरण नियमावली (Police Service Conduct Rules) के उल्लंघन के आधार पर की गई, जिसके तहत पुलिसकर्मियों को अपने उच्च अधिकारियों या किसी व्यक्ति के प्रति अत्यधिक सम्मान प्रदर्शित करने से रोका जाता है, खासकर ड्यूटी के दौरान.





